गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 के नई दिल्ली में दीपक गंभीर के घर में केतु की दशा में हुआ था। जो की 1984 तक इनके जीवन में रही । गौतम गंभीर ने 10 साल में ही क्रिकेट की शुरूआत की।
गौतम गंभीर के पिता बिजनेसमैन थे। जिसके कारण इन की शुरूआती पढ़ाई मोर्डन स्कूल नई दिल्ली और हिन्दी कालेज से हुई।
1984 से 2004 तक शुक्र की दशा में इनके जीवन मे क्रिकेट का आगमन हुआ और 2000 में की अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए चुने गये और इसके साथ ही साथ 2003 तक अपना नाम रोशन कर दिया ।
30 अक्टूबर 2004 से 29 अक्टूबर 2010 तक सूर्य की महादशा में इन्हें बहुत मान-सम्मान मिला जैसे की राष्ट्रपति से सम्मानित हुए साथ ही साथ 2009 आई. सी. सी. टेस्ट मैंच के नंबर 1 बल्लेबाज बनें।
30 अक्टूबर 2010 से चन्द्र की महादशा इनके जीवन में जैसे ही आई तो इन्होने 2010 से 2011 के 6 मैचों के कैप्टन रहे,और इसके साथ-साथ भारत को 6 ��ैच में सफलता भी मिली। चन्द्र की महादशा में मंगल की अंतर्दशा जो की 31 अगस्त 2011 से 30 मार्च 2012 के बीच में ही मांगलिक कार्य जैसे की 28 अक्टूबर 2011 में बिजनेसमैन की बेटी से नताशा जैन से शादी हुई। चन्द्र की महादशा के अन्दर जैसे की गुरू की अंतर्दशा का आगमन हुआ तब 1 मार्च 2014 में गौतम गंभीर को बेटी की प्राप्ति हुई। इसके बाद केतु की दशा का आगमन हुआ जो कि 29 जनवरी 2018 से 29 अगस्त 2018 तक चली जिसमे गुरू,सूर्य,शनि,10 भाव में युति होने के कारण इनकी पत्नि के स्वास्थ्य में दिक्कतें बनने लगी।
सन 2019 में इन्होने राजनिति में कदम रखा और इन्हे सफलता की भी प्राप्ति हुई। ये 2019 में दिल्ली से लोकसभा सांसद भी चुने गये।