शहीद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 दिल्ली में गुरु की महादशा के दौरान हुआ जोकि 20 नवम्बर 1972 से 88 तक चली इस बीच शहीद कपूर अपने माता पिता पंकज कपूर जोकि खुद एक अभिनेता रहे है और माता नीलिमा आजिम वह भी एक अच्छी अभिनेत्री और डांसर रही है। शहीद कपूर को बचपन से ही डांस का शौक रहा है। यह सभी गुण शहीद को अपने माँ बाप के कारण मिले और गुरु की दशा ने उनकी सीखने के कार्यों में लीन कर दिया। जब शहीद 3 साल के थे तब उनके ऊपर शनि की दशा का कहर आया और उस दौरान शनि पांचवे घर में गुरु के साथ होने से पिता के सुखों को कमजोर कर दिया जिसके फलस्वरूप उनको अपने पिता से अलग होना पड़ा और उनके माता पिता का तलाक हो गया। शनि की दशा में ही शहीद जब 10 साल के हुए तब काम के दौरान उनकी माँ उनको मुम्बई लेकर चली गयी।
चंद्र के छटे घर में बैठ होने के कारण शहीद कपूर अपनी माँ के साथ ही रहे लेकिन समय समय पर सेहत और खाँसी जैसी समस्याओं को झेलते रहे। रुपये - पैसों के हालात को अच्छा बनाते हुए चंद्र छटे घर में बैठ कर उनके मन को हुनर की तरफ ले गया जिसके चलते शाहिद एक डांस इंस्टिट्यूट में शामिल हो गये। यह दौर शनि का था मतलब अपने काम काज को बढ़ाने का इसी बीच उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया।
आज की दशा के अनुसार जोकि बुध की है बुध में शुक्र के चलते एक विवाह सम्पन हुआ और 2007 से 2024 तक इनको यह दशा काफी प्रभावित करती रहेगी। इस बीच इनको जीवन में कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ाव जैसी समस्याओं के चलते बहन, बुआ, बेटियो के हालात और इनको खुद के स्वस्थों को प्रभावित करती रहेगी जिसमे इनको हरे रंग से परेज करना होगा। पेट व नाभि से नीचे की तकलीफें समय समय पर चलने की आशंकाएं है।